राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित विभिन्न केन्द्रो की रिपोर्ट प्रत्येक माह नाको के सिम्स साॅफ्टवेयर में आॅनलाईन भरी जाती है।
इस साॅफ्टवेयर में ब्लड बैंक, एस.टी.आई. क्लीनिक, आई.सी.टी.सी. एवं टी.आई. की रिपोर्टें मुख्यतः दर्ज होती हैं।
प्रत्येक माह आने वाली रिपोर्टों की एनालिसिस की जाती है।
जिलों को आवष्यक फीडबैक भेजा जाता है।
उपलब्ध डाटा का उपयोग कार्यक्रम के मूल्यांकन में किया जाता है।
नयी गतिविधियां आरंभ करने के लिए इन उपलब्ध आंकड़ों का उपयोग किया जाता है।
 
 
सेंटीनल सर्वेलेंस:-
प्रदेश में एच.आई.व्ही. संक्रमण की स्थिति ज्ञात करने के लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा प्रत्येक दो वर्ष में सेंटीनल सर्वेलेंस कराया जाता है।
सर्वेलेंस गर्भवती महिलाओ ं सहित सभी उच्च जोखिम समूहों के लिए कराया जाता है।
सर्वेलेंस के अन्तर्गत चिन्हित की गयी साईटों पर निष्चित् संख्या में सेम्पल एकत्रित किये जाते हैं।
एकत्रित सेम्पलों की जांच स्टेट रेफरेसं लैबों में की जाती है।
नाको द्वारा इन जांचों के आधार पर सर्वे रिपोर्ट जारी की जाती है।
सर्वेलेंस का पिछला राउंड वर्ष 2018-19 में सम्पादित हुआ।